ललितपुर: एक शाम बेरोजगारों के नाम, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने किया आयोजन
एक शाम बेरोजगारों के नाम…
जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड ने किया आयोजन
ललितपुर। प्रदेश में बेहताशा बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को घेरते हुये शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाने की बात कही है। बढ़ती बेरोजगारी को लेकर एक शाम बेरोजगारों के नामक एक कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। इस आयोजन में 9 सितम्बर को रात 9 बजकर 9 मिनिट पर घरों की बत्तियां बंद कर दीपक, मोमबत्तियां या मोबाइल की टार्च फ्लैश की गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जनपद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने दर्जनों युवाओं को एकत्र करके किया। वैश्विक महामारी की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये निर्धारित समय पर मोमबत्तियां जलायी गयीं। वहीं दूसरी ओर सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने अपने स्टेशन रोड स्थित आवास इन्द्रप्रस्थ पर मोमबत्तियां जलाकर बेरोजगारी की समस्या को लेकर चिन्ता व्यक्त की। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि सपा शासनकाल में जिन शिक्षित युवाओं को सरकार ने रोजगार के अवसर मुहैया कराये थे, उन्हें शासन द्वारा रिक्त करते हुये बेरोजगारी को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षित युवा हाथों में डिग्री लिये घूम रहा है, लेकिन उसे रोजगार के अवसर नहीं है। वहीं कई युवा बेरोजगार तो मजदूरी करने तक को विवश हैं। यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश मुखिया ने युवाओं से आह्वान करते हुये कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुये रोजगार के अवसर खोजने पड़ेंगे। इस दौरान अनेकों सपाई मौजूद रहे।