खबरखेल जगतमनोरंजन

England vs India | Women’s Cricket | Highlights | Commonwealth Games | 6th August 2022

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए रविवार 7 अगस्त का दिन सुपरसंडे साबित हो सकता है। देश के पास क्रिकेट, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 6 अगस्त 2022 को इतिहास रचा। उसने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट मैच के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हरा दिया। वह राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। यही नहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने लार्ड्स के मैदान पर 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया। भारतीय टीम ने न सिर्फ राष्ट्रमंडल खेलों में एक पदक पक्का किया, बल्कि मेजबान इंग्लैंड का पिछले 6 मैच से चला आ रहा विजय रथ भी रोक दिया। इस मैच से पहले इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल में आखिरी हार 20 जनवरी 2022 को मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 9 विकेट से हराया था। उसके बाद से इंग्लैंड ने 8 मैच खेले। इनमें से उसने 6 जीते। एक मैच रद्द हो गया, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला।राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत में स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर स्नेह राणा ने अहम भूमिका निभाई।

BIRMINGHAM, ENGLAND – AUGUST 06: Smriti Mandhana of Team India celebrates reaching 50 runs during the Cricket T20 – Semi-Final match between Team England and Team India on day nine of the Birmingham 2022 Commonwealth Games at Edgbaston on August 06, 2022 on the Birmingham, England. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

स्मृति मंधाना ने 23 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। वुमन्स टी20 इंटरनेशनल में ये किसी भारतीय बैटर का यह सबसे तेज पचासा है। यही नहीं, स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वालीं भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गईं। स्मृति मंधाना 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 32 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई।एक समय इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 132 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। मेजबानों को 24 गेंद में महज 33 रन चाहिए थे, लेकिन ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने बेहद अच्छी गेंदबाजी की। और 18वें ओवर में केवल 3 रन और आखिरी ओवर में 9 रन देकर टीम को मैच जीता दिया, इंग्लैंड की टीम सोफी एक्लेस्टोन के अंतिम गेंद में छक्के के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना पाई। वहीँ राणा के अलावा दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया और पूजा वस्त्राकर की सधी हुई गेंदबजी ने भी भारत को जीत का सेहरा बंधवाया, इससे पहले मंधाना के 61 रन के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज की नाबाद 44 रन की उपयोगी पारी की बदौलत भारत ने 164 रन का स्कोर खड़ा किया। दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद में 22 रन का योगदान दिया। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 64 रन बना लिए थे। तब ऐसा लगा था कि वह 180 के आसपास का स्कोर करेगा, लेकिन पावरप्ले के बाद के 14 ओवर्स में टीम 100 रन ही जोड़ पाई क्योंकि टीम ने मध्य ओवरों में लगातार तीन विकेट गंवाकर लय खो दी। जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। महिला क्रिकेट में मंधाना के ड्राइव शॉट देखने लायक होते हैं।

उनके साथ शेफाली (15 गेंद में 17 रन) जब बिना आक्रामकता के खेल रही हों तो आंखों पर विश्वास नहीं होता। दोनों ने 7.5 ओवर में 76 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को चारो खाने चित करके मैच अपने नाम कर लिया अब भारतीय टीम फाइनल में चिर प्रतिद्बवन्दी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी,कामनवेल्थ गेम्स में भारत अपना पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गया था भारत के पास उस हार का बदला लेकर फाइनल में गोल्ड जीतने का मौका होगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button