दतिया: ग्राम निचरौली में 40 हेक्टर वन भूमि अतिक्रमणकारियों से वन विभाग ने मुक्त कराई
दतिया- वन विभाग अधिकारियों ने अवैध कब्जा कर की जमीन को कराया मुक्त। ग्राम निचरौली में वन मंडला अधिकारीयों ने जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए वनमंडल अधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौड़ के निर्देशन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र गुर्जर ने वन अमले के साथ वन विभाग एवं पुलिस बल के साथ ने अवैध कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया। ग्राम निचरौली 40 हेक्टर पी टी.एव सी .सी.टी. द्वारा खती खुदवाकर लंबे समय से चल वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण को हटवाया इस कारवाई से मचा हड़कंप। उक्त कार्रवाई में वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र गुर्जर, वन परिक्षेत्र सहायक बडौनी अरविंद श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक जगदीश प्रसाद, वनरक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा एवं अन्य वन मंडल स्टाफ मौजूद रहा। वही वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र गुर्जर ने बताया कि वन विभाग की अवैध कब्जा करने वाले लोगाें के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगाें को विरूद्ध वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया।