खबर

मोहन्द्रा: तहसीलदार ने हटाया खिरकाटोला का अतिक्रमण

मोहन्द्रा- लंबे समय से मोहन्द्रा के बेशकीमती सार्वजनिक स्थानों की जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। अंततः इनको अतिक्रमण से मुक्त कराने की शुरुआत कस्बे के खिरकाटोला नाकनघाट से हुई। शुक्रवार दोपहर सिमरिया तहसीलदार रविशंकर शुक्ला ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटा रहे दस्ते को छुटपुट विरोध का सामना भी करना पड़ा पर पुलिस के सामने उनकी एक न चली। नाकन घाट में कब्जा हटाये जाने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने तहसीलदार से सवालिया अंदाज में कहा कि हमारे मकान की नींव जोकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत थी आपको दिख गई पर बस स्टैंड में अस्पताल रोड व वन डिपो कालोनी के चारों तरफ, सरकारी स्कूल में, सरकारी हैंडपंपों में, समशान भूमि में मकान बनकर खड़े हो गये इन पर आपकी नजर कब पड़ेगी। बहरहाल कस्बे में नाकनघाट का अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर संतोष है तो इस बात को लेकर असंतोष भी कि बरिष्ट अधिकारियों के समक्ष अपनी पीठ थपथपाने गरीब तबके पर कार्यवाही की गई। जबकि मोहन्द्रा के अंदर करोड़ो की सरकारी जमीन पर चल रहे अतिक्रमण पर राजस्व अमला सख्त कार्यवाही के बजाय कागजी घोड़े दौड़ाकर औपचारिकतायें पूरी करता है।

सभी जगह के अतिक्रमण को हटाने प्रशासन प्रतिबद्व है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की सूची बनी हुई है कोई भी अतिक्रमणकारी बख्शा नहीं जायेगा। मैं तहसीलदार से और बोले दे रहा हूॅ- संजय मिश्रा(कलेक्टर)

✍️आकाश बहरे

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button