मऊरानीपुर: पहाड़ी काटकर सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से चल रहा है निर्माण कार्य
जानकरी मिलने पर उपजिलाधिकारी ने अवैध कब्ज़ा, निर्माण हटाने का दिया आदेश..
मऊरानीपुर: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला निरन्तर जारी बना हुआ है। जमीनों पर अवैध कब्जा की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से कब्जा धारियों के हौसलें बुलन्द बने हुए है। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौर्रा की पहाड़ी पर गांव के ही लोगो द्वारा मकानों का निर्माण धड़ल्ले से जारी बना हुआ है। लगभग 500 एकड़ में फैली पहाड़ी पर आधा सैकड़ा से अधिक कब्जा धारियों द्वारा मकानों का निर्माण कर प्राकृतिक धरोहर को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। जब इस संबंध में ग्राम के प्रधान राम सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर अवैध कब्जे की शिकायत उनके द्वारा कई बार तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक की गई लेकिन पहाड़ी को प्रशासन द्वारा अभी तक कब्जा मुक्त नहीं किया गया है। जिसकी वजह से कब्जा धारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। जब इस संबंध में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर तहसीलदार के संरक्षण में टीम को गठन कर अवैध कब्जा हटवाए जाने के लिए आदेशित कर दिया है।