खुरई: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने करे रोजगार मेला को शुभारंभ
मध्य प्रदेश में जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है तो वही मध्य प्रदेश सरकार मे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से खुरई के पंडित केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में जिला रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया जिसमें कई शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देशन में जिले के अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु शहर के शासकीय पंडित के.सी शर्मा उत्कृष्ठ विद्यालय में जिला स्तरीय विशाल रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया। मंत्री भूपेंद्र सिंह, बीना विधायक महेश राय एवं कलेक्टर दीपक सिंह सहित कई अधिकारियों ने मंच से कई युवाओं को विभिन्न कंपनियों के नियुक्ति पत्र सौपे एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। मेले में 9000 से 30000 रुपए तक अलग-अलग पदो के लिए युवक-युवतियों ने आवेदन दिए। जिसमें 23 कंपनियों के माध्यम से कई युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।