मानिकपुर: घर से नाराज होकर भागी लड़की के पास मिले गहने व लगभग तीन लाख रुपए
आरपीएफ मानिकपुर ने भागकर आई नाबालिक लड़की को परिजनों को सौंपा
मानिकपुर ( चित्रकूट ) : घर से नाराज होकर भागी नाबालिक लड़की को कल देर रात मानिकपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़ लिया | लड़की के पास से नकदी रुपए व जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं| जानकारी के अनुसार बुधवार की रात प्रयागराज हेल्पलाइन नंबर से मानिकपुर रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिक लड़की बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रैन से घर से भागकर कही जा रही है | सूचना मिलते ही मानिकपुर आरपीएफ ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही सघन तलाशी अभियान चलाया, आरक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, महिला आरक्षक सपना व कुसुमदेवी द्वारा संदिग्ध हालत में मिली नाबालिक लड़की से पूछताछ कर उसे ट्रेन से उतार कर चौकी लाया गया, निरीक्षक मानिकपुर पीएस परिहार ने बहला फुसला कर सांत्वना देते हुए पूछताछ की तो उसने अपना नाम किरण देवी पुत्री विनोदकुमार उम्र-17 वर्ष, निवासी- ग्राम व पोस्ट लपसी, जिला बस्ती बताया, व उसके बैग की तलाशी करवाने पर उसके बैग से पीली व सफेद धातु (सोने चांदी) के गहने (14 व 19 नग) व नगदी 2,92,168/- (दो लाख बयानबे हजार एक सौ अड़सठ रुपये मिले । जिसके संबंध में पूछने पर उस लड़की ने बताया कि वो अपने मम्मी पापा से नाराज होकर खुद के ही घर मे रखे जेवरात व नगदी लेकर घर से भागकर पुणे की तरफ जा रही थी। उसको समझा बुझाकर खाना खिलाया गया व सूचना से संबधित सिविल पुलिस थाने सोहना जिला बस्ती को व लड़की के परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंचे लड़की के माता-पिता व गांव के प्रधान ने अपनी पुत्री की पहचान की | मानिकपुर आरपीएफ ने संबंधित थाने को सूचना करते हुए थाने पर उपस्थित होकर लड़की द्वारा माता-पिता की पहचान कर उपनिरीक्षक रितु द्वारा बयान व पहचान सुनिश्चित कर व संबंधित रितु को परिजनों को सौंप दिया| परिजनो ने पुत्री व पूरे जेवरात व नगदी पाकर आरपीएफ को बहुत बहुत धन्यवाद व भूरि भूरि प्रशंसा की गई।