हटा: बिजली चोरी मामले में माडियादो में पुल बना रहे ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना, बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज
हटा/मडियादो–ग्राम के वर्धा रोड व रजपुरा रोड पर पुल निर्माण कर रही पाठक कन्ट्रक्टशन पर विजली विभाग द्वारा विजली चोरी करने पर जुर्माना लगाया है। विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विजली चोरी करते पाए जाने पर कनेक्शनधारी जगदीश पाठक ठेकेदार को 25 हजार रुपए जमा करने का नोटिस दिया गया है। साथ ही मीटर पर कितना लोड है इसकी जांच कराई जा रही है। मीटर में अधिक लोड दर्शायी गई खपत यूनिट से अधिक लोड निकलता है तो वह भी बसूली की जाएगी। बता दे मड़ियादो के कंचन नाले व दर्रा नाले पर करोड़ो रुपए की लागत से पुल निर्माण हो रहे है। यंहा जगदीश पाठक कन्ट्रक्टशन द्वारा पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा। ठेकेदार जगदीश पाठक द्वारा दर्रा पुल पर विजली कनेक्शन लिया गया था। जनवरी में ठेकेदार द्वारा दर्रा पुल पर निर्माण कार्य बंद होने का हवाला देकर कनेक्शन कंचन नाले पर ट्रान्सफर करा लिया गया था। तीन माह तक बन्द मीटर लगाकर ठेकेदार द्वारा दर्रा नाले पर बिजली उपयोग की जा रही थी। 26 जून को नईदुनिया द्वारा बिजली विभाग को ठेकेदार द्वारा चोरी की बिजली उपयोग करने से अवगत कराया था व कंचन पुल के निर्माण में जल रही थी चोरी की लाइट कर्मचारियों ने दी अफसरों को सूचना होगी कार्यवाही के नाम से खबर का प्रकाशन भी किया था। बिजली चोरी किये जाने की सूचना स्थानीय बिजलीकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। मौके पर पहुछे बिजलीकर्मियों ने पाया था कि मीटर बंद पड़ा था व चोरी से बिजली जलाई जा रही है। इस संबंध में माडियादो जेई महेंद्र राय ने बताया कि बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना जमा करने का नोटिस दिया गया है। मीटर लोड की जांच कराई जा रही है।