हरपालपुर: एक लाख से अधिक वेतन पाने वाले पूर्व प्राचार्य के घर पकड़ी गई बिजली चोरी
एमपी अजब है और गजब है…
मीटर से वायपास वायर डालकर, कर रहे थे विद्युत चोरी
हरपालपुर। विद्युत विभाग के कमर्चारियों ने आज रात्रिकालीन सघन विद्युत चैकिंग अभियान चलाया और नारायण गंज मुहल्ले में स्थित पूर्व कॉलेज प्राचार्य एन०पी०निरंजन जो घर में अलग से वायर डालकर घर में विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा तत्काल ओआईसी पवन गुप्ता ने विद्युत उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्यवाही की और विद्युत कनेक्शन को तत्काल काटा गया। ओआईसी ने विद्युत उपभोक्ताओं से की बिल तय समय सीमा में जमा करने व विद्युत की चोरी न करने की अपील और कोविड टीकाकरण में अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने और लोगों को जागरूक करने की अपील। रात्रिकालीन विद्युत चैकिंग में कार्यवाही के दौरान हरपालपुर विद्युत वितरण केंद्र से ओआईसी पवन गुप्ता, सूरज सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी, केशव अग्रवाल, चिरंजीव यादव, वीरेंद्र सिंह, शिवम पाठक, धीरेंद्र कुशवाहा, सरमन लाल, प्यारेलाल रैकवार, काशीराम अनुरागी, विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।