मोहन्द्रा- आज सुबह से ही बिजली विभाग की टीम ने कस्बे के अंदर बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली का अभियान चलाया। जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा करने में असमर्थता जताई या आनाकानी की तो उनके कनेक्शन भी काट दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाई लाख रुपए मूल्य के 60 बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि 55000₹ की वसूली मौके पर ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई। उपरोक्त पूरी कार्यवाही में ईई रामखेलावन शर्मा, जेई डीके अग्रवाल, टीए भरत चौरसिया के साथ पूरा मैदानी अमला जिसमें लाइनमैन मीटर वाचक मौजूद रहे।