खबर

जबेरा: 80 वर्षीय वृद्ध को मिल गया वृद्धाश्रम का ठिकाना, संगठन सदस्यों ने वृद्ध को किया तैयार

जबेरा -जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत बिजोरा खमरिया में 80 वर्षीय वृद्ध के बीते डेढ वर्ष से एकांतवास में रहने एवं उसकी दयनीय स्थिति को देखकर सामाजिक संगठन सार्वभौम श्री सिद्धेश्वर संगठन के सदस्यों ने उसे वृद्धाश्रम में भिजवाने एवं उसकी देखरेख करने के लिए आवाज उठाई थी इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस वृद्ध की सुध ली और अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए। हमने वृद्ध की दयनीय हालत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी और यही वजह रही कि अधिकारियों ने इसकी मदद करने का बीड़ा उठाया ग्राम हिनौता खमरिया निवासी सरमन रैकवार की उम्र 80 वर्ष है और इसकी एक पुत्री है जिसकी शादी हो चुकी इस वजह से इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, बीते डेढ़ वर्ष से यह वृद्ध एक शासकीय खंडहर पड़े भवन में बिना किसी से मेलजोल रखे रह रहा था। खाने-पीने का इंतजाम ना होने वृद्ध की हालत खराब हो गई वही उसके शरीर में पर कई गहरे जख्म हो गये। श्री सिद्धेश्वर संगठन के सदस्यों ने आज वृद्ध सरमन को नहला कर नए कपड़े पहनाए वही जनपद सीईओ अवधेश सिंह ने वृद्ध सरमन को वृद्धाश्रम में भेजने के लिए पत्र लिखा। आपातकालीन वाहन 108 की मदद से वृद्ध को जिला अस्पताल दमोह भेजा गया है जहां उसका बेहतर इलाज होगा और उसके बाद उसे वृद्धाश्रम में शिफ्ट किया जाएगा जहां पर उसकी अच्छे से देखभाल हो सकेगी।

✍️मयंक जैन
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button