गरौठा झांसी|तहसील गरौठा अंतर्गत थाना ककरबई के ग्राम सिया निवासी अफरोज पुत्र मुन्ना खॉ ने आज दिनांक 19/03/2021 को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ग्राम सिया का निवासी है। दिनांक 13/03/2021 को वह खेतों में कटाई करने के लिए अपनी मां के साथ गया हुआ था। उस समय मेरी पत्नी घर पर अकेली थी एवं उसके साथ मेरा एक माह का पुत्र भी था। जब वह खेतों से कटाई कर वापस लौट कर आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। जिसकी मेने खोजबीन की इसी दौरान ग्राम के ही लोगों ने बताया कि तुम्हारा बड़ा भाई तुम्हारी पत्नी को कहीं लेकर गया है। इस बारे में जब मैंने अपने बड़े भाई फिरोज को फोन लगाया तो वह मुझसे फोन पर ही गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि मैं तुम्हारी पत्नी को अपने साथ अपने ले जा रहा हूं। इसके बाद जब मैने वापस घर आकर देखा तो मेरी पत्नी मेरे मां के जेवर एवं 5000₹ भी साथ ले गई थी। पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर उसने थाना ककरवई को भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है एवं मेरा बड़ा भाई फिरोज खुलेआम गांव में घूम रहा है। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।