चंदेरी–नगर से लगभग 8 किमी दूर ग्राम सिंहपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध मंदिर कटौती खो के झरना को जोड़ने वाली सड़क कुछ सालों पहले ग्राम पंचायत के द्वारा करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई थी जिस सड़क का निर्माण लगभग 10 से 12 लाख रुपए से बना सीसी रोड गिट्टी में तब्दील हो गई जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने रोड निर्माण के दौरान ही घटिया निर्माण की शिकायत ग्राम पंचायत में की थी लेकिन सरपंच व सचिव की मिलीभगत से रोड का घटिया निर्माण कर शासन को लाखों रु. की चपत लगाई है। पर्यटन स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है यह सड़क इसलिए बनाई गई थी की जब यहां की बारिश में झरने चालू हो जाते हैं तो पर्यटकों के लिए आने-जाने में सुविधा हो इसलिए यह सीसी रोड बनाया गया था लेकिन घटिया निर्माण के कारण यह रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। और तब पर्यटक अपनी गाड़ी लेकर पर्यटन स्थल पहुंचता है जैसे ही गाड़ी उतारते और चढ़ाते समय ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी गिट्टी के साथ में चलकर नीचे की ओर भागने लगती है जिस वजह से यहां हादसों की हमेशा आशंका बनी रहती है ग्रामीणों ने बताया रोड निर्माण के दौरान पंचायत ने रोड की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। इससे पहली बारिश में ही रोड पूरी तरह से उखड़ गया है। ग्रामीणों सहित पर्यटक ने दोबारा से रोड निर्माण करने की मांग की है। मंदिर पर जाने वाले भक्तों सहित पर्यटको ने बताया बरसों की मांग के बाद शासन की ओर से रोड निर्माण के लिए राशि मिली थी लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से कुछ ही महीनों में रोड खराब हो गया है।ग्रामीण पर्यटको ने लगाए मिलीभगत के आरोप ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से किए गए काम को देखते हुए इसमें सरपंच व सचिव की मिलीभगत स्पष्ट हो रही है। ग्रामीणों ने सड़क की हालत दिखाते हुए बताया कि सीसी रोड घटिया होने से रोड की गिट्टी पूरी तरह से बाहर निकल आई है। जिसका कारण सड़क में सही पूर्वक सीमेंट बजरी नहीं मिलाई सड़क निर्माण होते ही पहली बारिश मैं उखड़ने लगी थी सड़क वहां मौजूद पर्यटको का कहना है कि जिस समय यह सीसी निर्माण किया गया था उसके बाद तब निर्माण होने की पहली बारिश की झड़ी लगते ही यह सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी थी। शिकायत करने के बाद जिम्मेदार सही करने का आश्वासन देते रहे क्या कहना है इनका यह सड़क का निर्माण करीब तीन चार साल पहले सरपंच के द्वारा किया गया था और यदि अब यह सड़क उखड़ रही है तो हम अब जल्द बारिश बाद सही कराने का प्रयास करेंगे।