बड़ौनी पुलिस ने पकड़ी 1 लाख 20 हज़ार की ब्राउन शुगर, तस्कर गिरफ्तार
*बड़ौनी पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही जारी ब्राउन शुगर तस्कर को किया गिरफ्तार।
*आरोपी जीतू उर्फ चीता के कब्जे से एक लाख बीस हजार की ब्राउन शुगर जप्त
*अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी पर दतिया पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है
पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति , एसडीओपी बड़ौनी धर्मेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ौनी पुलिस द्वारा पपरेड्डी जंक्शन से जीतू उर्फ चीता और जीतेंद्र सिंह रावत पुत्र सरदार सिंह रावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम बाजना थाना बेलगड़ा जिला ग्वालियर को 12 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर ) तथा एक मोटर साइकिल प्लेटिना एमपी 07 एमजी 2181 के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से प्राप्त ब्राऊन शुगर कीमत लगभग ₹1,20000 है।
आरोपी से स्मैक की तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी जितेंद्र उर्फ चीता अपने साथी धर्मेन्द्र रावत के साथ मिलकर करता था, अवैध ब्राउन शुगर का धंधा।
तस्कर की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा, सउनि महेश श्रीवास्तव, सउनि मान सिंह, सउनि सुरेंद्र दुबे, प्र आर. राम सिंह, आर 393 सुरेंद्र पचौरी, आर.58 भूपेंद्र सिंह, आर.618 पुष्पेंद्र सिंह, आर.298 रविन्द्र यादव, आर.82 दिलीप प्रधान, आर.चालक 299 शिवराम सिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
✍️दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट