महोबा: जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया मंगरौल कलाँ पंचायत भवन का निरीक्षण
महोबा जिले के विकास खंड जैतपुर की ग्राम पंचायत मंगरौल कला मे पंचायत राज अधिकारी ने जाकर सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन को देखकर ग्राम प्रधान अभिषेक रावत की प्रशंसा की ।
उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक द्विवेदी से कहा कि जिस प्रकार से यहां पंचायत भवन का कायाकल्प किया गया है उसी प्रकार से अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य किया जाना चाहिए आलोक द्विवेदी ने कहा कि पूरा प्रयास किया जाएगा कि विकास खंड जैतपुर मैं जो भी पंचायत भवन निर्माणाधीन है या जहां पर कायाकल्प का काम चल रहा है वह बड़े ही उत्कृष्ट ढंग से किया जा रहा है।
उन्होंने एडीओ पंचायत के कार्य की प्रशंसा करते हुए तथा तकनीकी सहायक अरविन्द अरजरिया व सचिव निजाम अली के कार्यों की भी सराहना की और ग्राम प्रधान अभिषेक रावत को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ज्ञापित की और ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए कहा निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अजनर के ग्राम प्रधान नन्हे राम व मगरिया के ग्राम प्रधान जीतेंद्र राजपूत भी साथ में रहे।