जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के कोविड अस्पतालों में सभी मरीजों को अच्छा भोजन एवं साफ गर्म पानी दिया जाए। इस कार्य में मरीजों द्वारा शिकायत किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए थे कोविड अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ के रेस्ट रूम में सभी आवश्यक व्यवस्थाये मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए यदि भोजन, पानी एव सफाई संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएगी तो कोई भी मरीज अस्पताल से नहीं भागेगा। कोविड अस्पतालों में बेड की चादर एवं शौचालय नियमित रूप से साफ रखे जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नॉन कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है परंतु पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है, इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नॉन कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।