डा.देशराज दोहरे सहित 09 मिले अनुपस्थित
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष, ललितपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय पुरुष में निर्माणाधीन वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। यहां पर चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी ने अवगत कराया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही प्रतीत नहीं हो रही है, जिसकी जांच कराया जाना आवश्यक है, इस पर निर्माण कार्य का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गई। मौके पर बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर का निर्माण पैक्सपेड द्वारा कराया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा घोर नाराजगी जाहिर करते हुए अधि.अभि.पैक्सपेड को निर्देशित किया गया कि कार्य की डी.पी.आर. सहित सांयकाल उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त डिजाइन बनाने वाले इंजीनियर के विरुद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दिये गए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों एवं पटलों का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि कार्यालय के अधीन कुल 73 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से निरीक्षण के समय डा.देशराज दोहरे सहित, फार्मासिस्ट हरिओम द्विवेदी, चपरासी संतोष कुमार, बद्री नारायण, संतोष सक्सेना, चौकीदार अवधेश कुमार, अर्दली सुनील कुमार, वरिष्ठ सहायक जे.पी. सुड़ेले एवं कनिष्ट सहायक अनुराग साडिल्य (कुल 09 कर्मचारी) अनुपस्थित पाये गए। मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के. गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।