खबर

ललितपुर: डीआईओएस कार्यालय व पुस्तकालय का डीएम द्वारा औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय जिला पुस्तकालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर उपस्थित पाये गये। मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी आर.एस. अग्रवाल अनुपस्थित पाये गये, जिस पर अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन के पाया गया कि कार्यालय में कुल 16 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें से 05 कर्मचारी क्रमश: आर.के.वर्मा प्रधान सहायक, कु. रंजना पाण्डेय सहायक लेखाकार, अजय साहू स्टेनो, मुकेश कुमार यादव वरिष्ठ सहायक, सुनील कुमार बरया कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये तथा कपिलदेव शर्मा वरिष्ठ सहायक अवकाश पर पाये गये। आर.एम.एस.ए. कार्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय में कुल 03 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें से रीतेश शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित तथा हीरू गुप्ता सहायक लेखाकार एवं पुष्पेन्द्र सिंह परिचारक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत करायें। कार्यालय में बहुत सामान निष्प्रयोज्य पाया गया, जिस पर निर्देशित किया गया कि निष्प्रयोज्य सामान की नियमानुसार नीलामी करायी जाये। मौके पर कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी शौचालय भी गन्दा पाया गया। निर्देशित किया जाता है कि साफ- सफाई सुनिश्चित की जाये, इसके अलावा भवन की मरम्मत एवं रंगाई पुताई कराने की आवश्यकता है। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया, यहां पर पाया गया कि पुस्तकालय में कुल 02 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें कमलेश कुमार सहायक अध्यापक, राइका/प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गये तथा अमर सिंह कुशवाहा परिचारक उपस्थित पाये गये। इस पर प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। मौके पर पुस्तकालय में कुछ विद्यार्थी भी उपस्थित थे, जो प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं। एक विद्यार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए उपयोगी मासिक मैगजीन व अन्य पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए उपयोगी एन.सी.ई.आर.टी. प्रकाशन की पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों को उनके अध्ययन के लिए वांछित पुस्तकें उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि वाचनालय कक्ष में विद्यार्थियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। इस पर निर्देशित किया गया कि पुस्तकालयाध्यक्ष कक्ष को भी वाचनालय कक्ष में सम्मिलित करें तथा पुस्तकालयाध्यक्ष कक्ष के लिए किसी अन्य कमरे का चयन करें। निरीक्षण के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में समस्त कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायें एवं इंगित कमियों में निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अनुपालन आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button