खबरबुंदेली

ललितपुर: जिलाधिकारी ने दिए कोविड अस्पतालों में व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखने के निर्देश

*कोविड अस्पतालों में व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखने के निर्देश
*डीएम ने कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार के अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इसके उपरांत जनपद के कोविड अस्पतालों की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि एल-1 अस्पताल में 25 एवं एल-2 अस्पताल में 11 मरीज भर्ती हैं, इन अस्पतालों में भोजन, पानी, विद्युत, सफाई, चिकित्सक संबंधी कोई समस्या नहीं है। एल-3 अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 06 मरीज आईसीयू में हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा में बताया गया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में जनपद की स्थिति प्रदेश में अच्छी है। होम आइसोलेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 84 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। जनपद में मरीजों का रिकवरी रेट 87.89 है। इसके उपरांत बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही निगरानी में आज संदिग्ध मरीजों की संख्या शून्य रही। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में पेयजल की आपूर्ति समय से की जा रही है, साथ ही जिन स्थानों से पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन्हें ससमय निस्तारित करने का प्रयास किया जाता है। इसके उपरांत बैठक में बताया गया कि आज महिला चिकित्सालय में 181 ओपीडी की गई हैं, साथ ही 41 जांच भी हुई हैं। सफाई एवं सेनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है, साथ ही कन्टेनमेट जोन में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की समीक्षा में बताया गया कि शहर में मलेरिया टीम द्वारा डोर 2 डोर निरीक्षण कर मच्छरों के लार्वा की जांच की जा रही है, लार्वा पाए जाने पर उसे तत्काल नष्ट किया जा रहा है, साथ ही लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डा.अमित चतुर्वेदी, डा.हुसैन खान, डा.डी.सी.दोहरे, डा.जे.एस.बक्शी, डा.राजेश सहित चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button