खबरबुंदेली

ललितपुर: भौंरट बांध परियोजना व सीएचसी का डीएम ने किया निरीक्षण

ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा निर्माणाधीन परियोजना का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी एवं भौंरट बांध परियोजना का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी गये। यहां पर उन्होंने काविड के मरीजों के उपचार सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सी.एच.सी. प्रभारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन व्यवस्थित रूप से सफाई करायें। अस्पताल में कोविड मरीजों के लिये 30 बेड स्थापित किये गये थे, जिलाधिकारी ने इन बेडों को ठीक प्रकार से लगाने एवं अस्पताल परिसर के पीछे ऑक्सीजन प्लांट के लगाने के लिये भूमि चिन्हांकन के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों की कोविड जांच कर जांच में धनात्मक पाये गये मरीजों को अन्य लोगों से अलग रखा जाये जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। औषधि कक्ष के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिये आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रखी जायें, जिससे उपचार के दौरान दवाओं की कोई कमी न रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी भौंरट बांध गये। यहां पर उन्होंने भौंरट बांध परियोजना के निर्माणकार्य की प्रगति के बारे में जानकारी की। बताया गया कि भौंरट बांध परियोजना का निर्माणकार्य कार्य वर्ष 2016-2017 में प्रारम्भ हुआ था। वर्तमान समय में बांध का निर्माणकार्य विगत 01 माह से रूका हुआ है। मौके पर उपस्थित श्रमिकों ने बताया कि बांध का कार्य रूका हुआ होने का कारण श्रमिक अपने-अपने घरों को पलायन कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने राजघाट निर्माण खण्ड-तृतीय को निर्देश दिये कि बांध का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें, जिससे बांध निर्धारित समयसीमा के भीतर बनकर तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण के पश्चात आस-पास के लोगों को कृषि कार्य हेतु पानी की उपलब्धता पूर्ण हो सकेगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी महरौनी मु.कमर, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, सीएचसी अधीक्षक महरौनी, अधिशाषी अभियंता राजघाट निर्माण खण्ड-तृतीय राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button