थाना समाधान दिवस पर बरुआसागर पहुंचे डीआइजी, शिकायतों के तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश
– क्षेत्र में सक्रिय व जमानत पर रिहा अपराधियों के सत्यापन व उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश
बरुआसागर- शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी रेंज, जोगिंदर कुमार थाना बरुआसागर पहुँचे और फरियादियों की शिकायतों को सुनकर अधीनस्थों को उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर और थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया और पिछले समाधान दिवसों में आई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति भी जानी।
थाना दिवस के मौके पर मौजूद राजस्व विभाग, नगर पालिका व अन्य विभागों के अधिकारियों और थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी को निर्देश देते हुए डीआईजी ने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली हर शिकायत का तत्काल व उचित निस्तारण होना चाहिए और हर फरियादी संतुष्ट होकर जाना चाहिए। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे।
इसी के साथ उन्होंने थाना परिसर व अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया जिससे वे संतुष्ट नज़र आये। क्षेत्र में सक्रिय व जमानत पर छूटे अपराधियों का पन्द्रह दिनों के अंदर सत्यापन करने व अपराधियों पर सख्त निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने थानाध्यक्ष को दिए।
इस मौके पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा, पालिका लिपिक कपूर सिंह, लेखपाल नीरज आर्य, श्याम स्वरूप पराशर, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।