खबर

बरुआसागर: पंचायत व ब्लॉक स्तर पर खेलकूद के विकास के लिए राज्यमंत्री से की खेल स्टेडियम की मांग

उत्तर प्रदेश सरकार में खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी के झाँसी आगमन पर सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी जिला झांसी महानगर के पंचायत प्रकोष्ठ के सह संयोजक दीपक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बबीना के मंडल महामंत्री सौरभ गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार पंडा, मंडल उपाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह राजा ने उनसे औपचारिक मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय से पंचायत स्तर पर खेलकूद के विकास एवं ब्लॉक स्तर पर खेलकूद के लिए स्टेडियम बनाने की आवश्यकता पर अपनी मांग रखी जिस पर मंत्री महोदय ने मौके पर ही जिलाधिकारी महोदय को इस संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र ही उनकी मांग को जमीनी स्तर पर पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित झांसी के सदर विधायक माननीय रवि शर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मेयर झांसी रामतीर्थ सिंघल, ब्लॉक प्रमुख राज कांतेश वर्मा, टीकाराम पटेल भाजपा नेता, राजेश पाल, आदर्श गुप्ता एवं गोकुल दुबे आदि ने भी  प्रतिनिधिमंडल की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इससे गांव एवं ब्लॉक स्तर पर खेलकूद को बढावा मिलेगा जिसका फायदा उन गरीब बच्चों को भी मिलेगा जो दूर शहर में नही जा पाते हैं और उनकी प्रतिभा दब जाती है।

✍️राजीव बिरथरे
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button