मोहन्द्रा: सार्वजनिक शौचालय चालू कराए जाने की मांग, यात्रियों को हो रही असुविधा
मोहन्द्रा बस स्टैंड में राहगीरों को शौंच के लिए खुले में जाना पड़ता है. लगभग 1 साल पहले राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया. करीब चार लाख रुपए की लागत से काफी जद्दोजहद के बाद स्थानीय ग्राम पंचायत ने पुलिस चौकी के समीप स्थान चिन्हित किया. शौचालय बनकर तैयार हो गया पर एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी शौचालय अभी तक चालू नहीं हुआ है. परिणाम स्वरूप पहले की ही तरह बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियों खासकर महिलाओं को शौंच्त्यादी कामों के लिए खुले में जाना पड़ता है. जिससे उन्हें खासी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है.
ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के वार्ड पंच लवकुश चौरसिया, शौचालय के सामने मोटरसाइकिल सुधारने वाले विपिन चौरसिया, अनंतराम चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि स्थानीय पंचायत में जिम्मेदार लोगों से कई बार कहने के बाद भी शौचालय चालू नहीं हुआ है जिससे लोगों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है.