गरौठा झांसी।। गरौठा से राठ की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू न होने एवं आनावश्यक रूप से हो रही देरी के कारण क्षेत्र वासियों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना। इसके अलावा कई परिवहन विभाग की बसें जो झांसी से होकर राठ की ओर जाना चाहिए थीं वह भी आधे रास्ते में ही रोक दी जाती है। ऐसे में यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है प्रदेश सरकार द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व ही तहसील मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेंड के लिए भूमि चिन्हित कर भूमि अधिग्रहण कर ली गई थी। और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही रोडवेज बस स्टेंड बनेगा किन्तु आज तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और न ही इस समस्या को दूर करने की पहल की है।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जंग बहादुर सिंह यादव,विधायक प्रतिनिधि हरीश व्यास,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद नारायण गुप्ता, भा0कि0यू0 के तहसील महासचिव राजाराम कुशवाहा,नितिन मिश्रा सहित कस्बा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने राठ रोड पर परिवहन विभाग (रोडवेज) बस अड्डा बनाए जाने की मांग की है।