जालौन: बंगरा मार्ग पर सुढार के पास एक युवक के साथ 1 लाख 43 हजार रुपए की लूट
मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन- बंगरा मार्ग पर सुढार के पास से सामने आया है जहां एक युवक के साथ 1 लाख 43 हजार रुपए की लूट हो गई।
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के माधौगढ़ नगर क्षेत्र निवासी राघवेन्द्र सिंह जालौन की पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालने के बाद माधौगढ़ की ओर जा रहे थे कि रास्ते में सुढार के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ लूट को अंजाम दे दिया।
लूट होने की सूचना मिलने पर जालौन कोतवाली निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा एस ओ जी टीम एवं माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी ( जिनके पास जालौन का भी चार्ज है) मौके पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटनाक्रम के बारे में जालौन कोतवाली निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। फिर भी गहनता से जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने संबंधित मामले में छिनैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।