खबरखेल जगतमनोरंजन

चक दे इंडिया हॉकी में बेटियों ने दिलाया भारत को एक और मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया । हॉकी टीम ने हार्डलाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया। इस मुकाबले के फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत की बेटियों ने बाजी मार ली और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया टीम इंडिया ने इस मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में एक गोल किया. इससे दौरान भारतीय टीम लगातार प्रयास में रही कि अगला गोल भी हो जाए. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. तीसरे क्वार्टर खत्म होने तक टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त रही. लेकिन न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में एक गोलकर 1-1 की बराबरी कर ली. फुल टाइम तक मैच का स्कोर 1-1 की रहा.

लिहाजा पेनल्टी शूटआउट से रिजल्ट का फैसला किया गया. भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया हॉकी में भारत की जीत के साथ ही बॉक्सिंग में नीतू ने कमाल दिखाया. उन्होंने फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. नीतू ने फाइनल में इंग्लैंड की डेमी-जडे रेस्जटन को हराया निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए थे। भारत के लिए पहला गोल सलीमा टेटे ने किया था। न्यूजीलैंड के लिए ओलिविया मैरी ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच को पेनल्टी शूटऑउट में पहुंचाया।पेनल्टी शूटऑउट में भारतीय कप्तान सविता पूनिया ने न्यूजीलैंड के चार प्रयासों को नाकाम किया। टीम इंडिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल बाद पदक जीता है। इससे पहले भारत ने 2002 में स्वर्ण जीता था, जबकि 2006 में रजत पदक हासिल किया था। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। उसने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) में ही जीते हैं।

भारत के अब तक 42 पदक हो गए हैं। इसमें 14 स्वर्ण पदक के अलावा 11 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत 9 वें दिन अपने प्रदर्शन से प्रेरित होकर 14 पदक हासिल करने के बाद ने 10वें दिन क्रिकेट, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों में गोल्ड मेडल जीत सकता है महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया और पदक पक्का किया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम आज गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button