निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को किया साइकिलों का वितरण
ललितपुर। उ.प्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को राज्यमंत्री मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व जिलाधिकारी द्वारा साईकिल वितरित की गयी। निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 15 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु साईकिल वितरित की गयी। लाभार्थियों को राजकीय इण्टर कालेज परिसर ललितपुर में राज्यमंत्री, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व जिलाधिकारी द्वारा साईकिल प्रदान की गयी एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। राज्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी बालिकाओं व महिला श्रमिकों को मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गयी। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों की पढाई हेतु श्रम विभाग कक्षा 01 से लेकर पूरी पढाई तक का खर्च श्रम विभाग उठाता है। योजनान्तर्गत अब छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से कक्षा-10 अथवा कक्षा-12 पास करने के उपरान्त साईकिल एवं छात्रवृति प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सीडीओ द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग में श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों को दिया जाता है श्रमिक लाभ प्राप्त करने हेतु नियमानुसार पंजीयन करायें। कार्यक्रम में सोनू, रामप्रताप निरंजन, प्रदीप कुमार, मु.जुनेद, विकास नरवरिया, कुल्दीप गुप्ता, चन्दन सिंह, मनोज कुमार पाठक उपस्थित रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी.पी.अग्रहरि द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग में पंजीकरण कराने हेतु निर्माण कार्य में विगत 12 माह में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत कर श्रम विभाग में पंजीयन कराया जा सकता है, श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अपील की गयी कि अधिक से अधिक निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करायें और शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ लें।