मऊरानीपुर – विगत चार-पांच सितंबर को गौरव गेस्ट हाउस के पास स्थित एक मंदिर के पास 19 वर्षीय ग्राम केलुआ निवासी युवक के शव मिलने के कोतवाली में दर्ज मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि चार 5 सितंबर को ग्राम केलुआ निवासी आकाश चौबे पुत्र राजेंद्र चौबे का शव मिला था। जिसे लेकर कोतवाली पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, वा पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल के निकट पर्यवेक्षण में घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रयास जारी था। उक्त क्रम में कोतवाली पुलिस ने राजाराम कुशवाहा पुत्र मोतीलाल कुशवाहा निवासी बड़े हनुमान मउ देहात को प्रकाश में लाते हुए जेल भेजा। तथा घटना में नामजद महंत बाबा की घटना में संलिप्तता ना पाए जाने के कारण नामजदगी गलत की गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक आकाश चोरी के उद्देश्य खग़नी की बगिया में बने मंदिर में घुसा, जहां उसकी हाथापाई महंत बालक दास से हुई। हाथापाई के बीच मृतक आकाश ने महंत को चाकू मार दी और वहां से भाग गया। इस संबंध में धारा 458 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मृतक आकाश भागते समय खेत की लोहे की कटीली तार की बारी में उलझ गया। बारी राजाराम के खेत मे लगी थी और उसमें करंट दौड़ रहा था जिस वजह से आकाश की मौत हो गई। अभियुक्त राजाराम कुशवाहा द्वारा अगली सुबह बिजली के कटीले तार में लिपटे करंट के तार को हटा दिए। घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त राजाराम को बड़े हनुमान मउ देहात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट ✍️राजीव दीक्षित, मऊरानीपुर