झांसी गुरसराय से कोटरा उरई मार्ग पर सुबह 10:00 बजे से आवागमन बंद हो गया जानकारी के अनुसार दखिनेश्वर गांव के पास बनी पुलिया छतिग्रस्त हो गई है जिससे कोटरा उरई जालौन मार्ग बंद हो गया है इससे यात्रियों को आने-जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वही यात्रियों को दखिनेश्वर गांव के अंदर से अपने वाहन को निकालना पड़ा है दखिनेश्वर प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार ने बताया कि यह पुलिया लगभग 40 या 50 वर्ष पुरानी है इस पुलिया की मरम्मत कर उस पर अभी लगभग 2 वर्ष पूर्व नई सड़क डाली गई थी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण कोटरा उरई मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।