झाँसी: बदमाशो ने की पुलिस पर फायरिंग, पुलिस ने 7 बदमाशो को किया गिरफ्तार
झांसी का मऊरानीपुर स्वायरी-कोटरा मार्ग गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज गया, जब बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला करते हुए फायरिंग की। फायरिंग के बीच पहुंचकर पुलिस टीम ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल के नेतृत्व में मऊरानीपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि मऊरानीपुर स्यावरी-कोटरा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां पुलिस टीम को आते देख बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला करते हुए पुलिस पर दो फायर किये। किसी प्रकार पुलिस ने जान पर खेलकर 7 हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से 315 बोर के 7 तमचें और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया।
पकड़े गये बदमाशों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि वह ग्राम कोटरा स्यावरी के रहने वाले बकरी व्यापारी राजू खटीक व मनोज खटीक के साथ काम करते थे। उक्त व्यापारी काफी कैश लेकर आते-जाते थे। उन्हें जानकारी हुई कि 21 अक्टूबर की रात दोनो व्यापारी 13 लाख का कैश लेकर बकरियां खरीदने जा रहे हैं। उन्हें दोनों व्यापारियों को लूटने की योजना बनाई और पहुंच गये हाईवे किनारे। इससे पहले पकड़े गए बदमाश अपने मकसद में कामयाब होते उन्हें पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम राहुल खटीक, मोहन खटीक, सचिन पाल, संजू यादव, सुरेन्द्र कुमार, रामजी और आकाश बताया। पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी की बाइक और तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में पहले से ही मामले दर्ज है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
✍️राजीव दीक्षित की रिपोर्ट