खबरबुंदेली

ललितपुर: चोरी की 2 मोटरसाइकिल सहित एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

*एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश
*चोरी की गयीं मोटर साइकिलें बेचने की फिराक में थे
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में जनपद भर में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा.बृजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में मोटर साइकिल चोरी के प्रकरणों के अनावरण के लिए कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली पुलिस व एसओटी टीम ने संयुक्त रूप से बताया कि जब वह अपराधियों को पकडऩे के लिए गश्त कर रहे थे कि तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने हाई-वे किनारे से दो शातिर बदमाशों को पकडऩे में सफलता हांसिल की। जबकि मौके से एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मोहल्ला चौकाबाग बड़ी नहर के पास निवासी करन कुशवाहा पुत्र ताराचंद्र एवं मोहल्ला रावतयाना मवेशी बाजार निवासी निहालसिंह ठाकुर पुत्र सतपाल सिंह बताये गये हैं। जबकि इनका एक साथ जितेन्द्र कबूतरा उर्फ डब्बा भागने में सफल रहा। पकड़े गये दोनों बदमाशों के पास से मोटर साइकिलें भी बरामद की गयी हैं। पूछने पर बताया कि एक मोटर साइकिल 24 दिसम्बर को ग्राम मसौराकलां व दूसरी दो महीने पहले कचहरी से चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि करन सिंह शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट की घटनाओं के मामले भी दर्ज हैं। घटना का अनावरण करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी जितेन्द्र सिंह पटेल, उप निरीक्षक राजबाबू, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार व कोतवाली से हे.कां. शत्रुन्जय सिंह, कां.देवेन्द्र सिंह, कां.अरूण त्रिपाठी, कां.राहुल कुमार शामिल रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button