खबर

ललितपुर: छिनौती करने वाला शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोबाइल बेचने झांसी से ललितपुर आते समय दबोचा गया
ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में छिनौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पकडऩे में तालबेहट पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। मामले का पटाक्षेप करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों को जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक हजार रुपये, मोबाइल व मोटर साइकिल के साथ देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि 21 दिसम्बर को कोतवाली तालबेहट के थाना बांसी निवासी बृजेश कुमार पुत्र छिदामी कुशवाहा ने धारा 356, 379 दर्ज कराया था। जिसके शीघ्र पटाक्षेप के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को तालबेहट पुलिस के साथ निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एएसपी डा.बृजेश कुमार व सीओ तालबेहट देवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस ने विवेचना शुरू की। पुलिस अपराधियों को पकडऩे के लिए हाई-वे पर गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश मोबाइल बेचने के लिए झांसी से ललितपुर जा रहा है। पुलिस ने सक्रियता से टीव्हीएस की आती हुयी बाइक को रोका, पुलिस को देखकर उक्त बदमाश भागने की फिराक में था, कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके पर मौजूद तालबेहट कोतवाल मनोज वर्मा, एसओजी प्रभारी जितेन्द्र सिंह चंदेल ने पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की तो पकड़े गये युवक ने अपना नाम महानगर झांसी के थाना सदर बाजार अंतर्गत मथुरा नगर सिमरा निवासी रविन्द्र राय पुत्र स्व.लक्ष्मीनारायण राय बताया। रविन्द्र की जेब से एक कारतूस 315 बोर व एक तमंचा बरामद किया गया। जब उससे पूछताछ की गयी तो बताया कि वह अपने साथी तालबेहट के हजारिया मंदिर टपरियन कुआ के पास रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण अहिरवार के साथ एक पर्स कुछ दिनों पहले छीना था, पर्स में दो हजार रुपये व एक मोबाइल मिला था, जिससे बटवारा कर लिया था। अब मोबाइल बेचने के लिए ललितपुर आ रहा था। पुलिस को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम का उत्साहवद्र्धन करते हुये 25 हजार का ईनाम की घोषणा की।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button