अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने दिये निर्देश
ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थाना प्रभारी के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अपराध की रोकथाम, आगामी त्योहारों, आगामी निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 1 सप्ताह में करने का निर्देशन दिया गया। एसपी द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय डा.बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।