खबर

चित्रकूट: संग्रामपुर बना पाठा चैलेंज कप सीजन -2 विजेता, 7 विकेट से जीता मैच

चित्रकूट : पाठा चैलेंज कप सीजन -2

फाइनल मुकाबला संग्रामपुर और खाँच के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ , जिसमें 7 विकेट से संग्रामपुर की टीम ने जीत दर्ज की और , पाठा कप सीजन 2 पर अपना कब्जा कर लिया | इस आयोजन में मुख्य अतिथि जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास (जय भैया ) की मौजूदगी मे विजेता टीम को ट्राफी मेडल से सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान , जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती , राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय संगठन मंत्री व्यापारी नेता शानू गुप्ता , चित्रकूट समाचार के अनुज हनुमत, ग्राम प्रधान राधेश्याम पटेल , विदेश पटेल, सुंदर पटेल कमेटी के अध्यक्ष सोनू करवरिया ,संयोजक गौरव करवरिया ,पवन करवरिया , राजेश द्विवेदी , आशु करवरिया , रमेश मास्टर ,मुकेश द्विवेदी , रजनीश पांडेय , भोलू , छोटू ,विपुल ,श्लोक , सुनील ,रामरहिस , छोटू एवं सैकड़ों दर्शक रहे।

✍️पुष्पराज कश्यप
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button