खबरबुंदेली

सुरखी: क्रिकेट महाकुंभ को एक माह पूरा, प्रतियोगिता अंतिम चरण में

बरोदा की टीम के मुकेश ने बनाये 8 गेंदों में 40 रन
मंत्री ट्राफीः एक माह पूरा, 10 दिन शेष
सागर, दिनांक 02 मार्च 2021। सुरखी में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ मंत्री ट्राफी प्रतियोगिता को एक माह का समय पूरा हो गया है, इन 30 दिनों में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने खूब जौहर दिखाये। 430 टीमों के बीच महासंग्राम में 5000 से अधिक खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं। रणनीति के मुताबिक सीहोरा, जैसीनगर, बिलहरा, सुरखी, राहतगढ़ में हुए शुरूआती मैचों के बाद प्रतियोगिता अंतिम दौर में चल रही है, 12 मार्च को फाईनल मैच समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय चैहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगें।
जैसीनगर में मंगलवार को हुए 5 मैचों में दर्शक उस समय खुशी से उछल पड़े, जब बरौदा की टीम के मुकेश ने शानदान बैटिंग करते हुए 8 गेंदों में 40 रन बना लिए, बरौदा की टीम मुकेश के 40 सहित कुल 141 रन बनाये मुकाबला करने उतरी सेवन की टीम 95 रन ही बना पाई। बरौदा ने अन्य मैंच में राॅयल किंग को 52 रन से पराजित कर दिया, आशीष ने 44 रन बनाये। सेमरागोपालमन ने हिंद को पराजित कर 8 विकेट से विजय प्राप्त की, अनुज ने 28 रन बनाये। बांसा ने सेमाढाना को हराकर 22 रन से हराकर जीत दर्ज की। इस दौरान राजकुमार सेन, अंकित, दुर्गेश पटैल, मनीष पटैल, निरंजन राजपूत, अमित बचकैंया, राहुल पटैल, जगदीश कुशवाहा, शिवा सेन, मौजूद रहे।

सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में उनके आमंत्रण पर सिने स्टार आकाश राजपूत खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने निगम स्टेडियम में पहुंचे, यहां उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह ने आकाश राजपूत को स्मृति चिह्न भेंट किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button