तहसील गरौठा के अंतर्गत जलालपुरा गांव में क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के द्वारा विशाल कॉस्को का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी जंग बहादुर सिंह यादव सिमरधा सीट से जिला पंचायत सदस्य के प्रबल उम्मीदवार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तो वहीं पर मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी भी की और खिलाड़ियों का हौसला जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आज के युग में खेल बहुत जरूरी है। वहीं पर आयोजन कर्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज किया गया है । जिसमें करीब 20 टीमें भाग लेंगी और सभी जीतने वाली टीमों को पुरस्कार भी दिया जाएगा । आज उद्घाटन मैच मैं खड़ोरा और सिजारी के बीच में मैच खेला जिसमें खडोरा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें खड़ोरा टीम ने अपने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए जवाब में उतरी सिजारी टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 7 विकेट गंवाकर मात्र 74 रन ही जुटा पाई ।
वहीं पर पर मुख्य अतिथि के साथ आए उनके भाई रामाधार सिंह यादव प्रधान बिरौना एवं गौरी शंकर तिवारी बिरौना, महाराम यादव पसौरा, कृष्ण दत्त शर्मा पूर्व प्रधान, राम गोपाल कौशिक सभी का कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा स्वागत किया गया इस मौके पर कमेटी- उपाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह सोलंकी, रमाकांत कौशिक, लकी शर्मा, शिवम शर्मा, छोटू लंबरदार, प्रताप सिंह, राहुल यादव, अंपायर- धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, ज्ञान सिंह, कॉमेंटेटर- राजेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह के अलावा राज बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, कोमल सिंह, यज्ञदत्त शर्मा अध्यापक, पप्पू शर्मा, दरियाव सिंह, जीतू परिहार, बृजेंद्र परिहार, नीरज परिहार सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।