गरौठा – सबस्टेशन गरौठा से सिमरधा फीडर के लिए निर्गत 11 kv की विधुत लाइन का ढिपकई की पहाड़ी के पास तार टूट जाने से तीन गायें मर गई। बता दे कि यह विधुत की लाइन 1980 में बनी थी और बर्तमान स्थिति में लाइन बहुत ही जर्जर है। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। कहीं तार टूटते तो कहीं विद्युत पोल। ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले बंगरा गांव की खेतों में निकली 11000 की लाइन के तार टूटने से हुआ था जिसमें लगभग चार गाय मर गई थी। फिर भी विद्युत विभाग मूकदर्शक बनकर देखता रहा। आपको बता दें कि यह विद्युत लाइन लगभग 40 साल पहले बनी थी जो अब बहुत ही जर्जर हो चुकी है। हर रोज किसी ना किसी हादसे को आमंत्रित करती रहती है। इस जर्जर विद्युत लाइन से लोगों को हमेशा भय रहता है कि कहीं खेतों में खड़ी फसलों पर तार टूट कर ना गिर जाए जिससे किसानों की फसलें भी नष्ट हो सकती हैं तथा इस लाइन से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसा नहीं है की विद्युत विभाग को कोई जानकारी ना हो जानकारी होते हुए भी विद्युत विभाग मूकदर्शक बना हुआ है इतना सब देखते हुए भी विद्युत विभाग लाइन को नहीं बदलवा रही है।