कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। डोर 2 डोर सर्विलांस की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि कोविड की चेन को ब्रेक करने के लिए यह अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गए कि सर्दी के मौसम में जुकाम-खांसी जैसे संक्रमण ज्यादा तेजी से फैलते हैं, इसलिए कोविड मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जाये, उन्हें समय से दवाएं उपलब्ध करायें, साथ ही प्रतिदिन उनके सेचुरेशन की जांच करें। साथ ही अस्पतालों में भोजन सम्बंधी शिकायतों को दूर करें तथा अस्पतालों में नियमित रुप से सफाई करवायें। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए आवश्यक सुरक्षा बलों की आपूर्ति की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करायें। डीएसओ पोर्टल की समीक्षा के निर्देश दिये गए कि पोर्टल पर प्रतिदिन सूचनाएं अपलोड करें। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, साथ ही सफाई अभियान भी चलायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जेएस बक्शी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।