गढ़ाकोटा: बागवान वृद्धाश्रम में सुविधाओं से लेस कोविड केयर सेंटर का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया शुभारंभ
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए साग़र जिले के गढ़ाकोटा में बागवान वृद्धाश्रम को 70 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसका आज रामनवमीं के दिन लोक निर्माण, कुटीर, ग्रामोद्योग विभाग व साग़र जिले के कोविड प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कोविड वार्ड,दवाई वितरण, ओपीडी, फीबर जांच व संचालित मेस में मरीज़ो को दिए जाने वाले भोजन व ड्राय फ्रूट्स केंद्र आदि का निरीक्षण किया। नगर के नादीपार स्थित कोविड सेंटर में मरीज़ो के आइसोलेट करने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही मरीजों को पोषण युक्त भोजन, मेडिटेशन क्लास, योगा क्लास, गम्भीर मरीजों को रिफर करने एम्बुलेंस सुविधा व मनोरंजन के लिए सभी कक्षों में एलईडी स्क्रीन टीवी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, बालेंटियर व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।