ललितपुर: मनरेगा ने नाबालिगों के नाम चढ़ाकर निकले 1.30 लाख, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
मनरेगा ने नाबालिगों के नाम चढ़ाकर निकले 1.30 लाख, ग्राम विकास अधिकारी हुए निलंबित
बिरधा: विकास अधिकारी बिरधा दीपेंद्र पांडे ने थाना बालाघाट पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 माह पूर्व कस्बा बालाबेहट निवासी मिट्ठू, संजू राजा एवं अन्य ग्रामीण वासियों ने पंचायत महोली में विकास कार्यक्रमों में हो रहे गड़बड़झाले और पैसों के दुरुपयोग की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय के समक्ष की थी। नाबालिगों के नाम पर जॉब कार्ड बनवा कर ग्राहक सेवा केंद्रों से भुगतान करा लिया जाता था। इस शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी बिरधा से कराई गई जिसकी जांच रिपोर्ट 28 अगस्त को सौपी गई। जांच में पाया गया कि ग्राम रोजगार सेवक महोली सुरेश कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित जैन विकासखंड बिरधा द्वारा नाबालिगों के नाम से मजदूरी का 1.30 लाख रुपया निकाल लिया है। इन नाबालिगों की उम्र 12 से 15 के बीच है। धनराशि नाला सफाई व भूमि सुधार के नाम पर निकाली गई थी। उक्त कार्य में मजदूरी के रूप में फर्जी भुगतान की धनराशि से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी अमित जैन एवं ग्राम रोजगार सेवक महोली सुरेश कुमार के खिलाफ बालाघाट पुलिस ने खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।