यूपी में कोरोना वैक्सीकरण का दूसरा फेज शुरू हो गया है, जालौन में दूसरे फेज में सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। शुक्रवार को जालौन के जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर और एसडीएम ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। जिन्होंने सुबह जालौन के मुख्यालय उरई में जिला नेत्र अस्पताल पहुँचकर वैक्सीन लगवाई, जिसके बाद वह पूरी तरह से स्वास्थ्य नजर आये जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को टीकाकरण को लेकर किसी भी भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने उरई के जिला नेत्र अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई, जिसके बाद उपजिलाधिकारी उरई सतेंद्र कुमार ने भी कोरोना का टीका लगवाया। जनपद में पांच 50 राज्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।
जालौन के डीएम ने बताया की कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है, कोई भी व्यक्ति अफवाहों के चक्कर में ना आए और उन्होंने बताया है कि मैंने खुद स्वयं वैक्सीन लगवाई है और मैं पूर्णता स्वस्थ हूं।