ललितपुर। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय स्थित डब्ल्यू.एच.ओ.कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने के एस.एम.ओ. डा.सुमित बघेल से कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहीं तैयारियां की जानकारी ली। इस दौरान हुयी चर्चा के दौरान राज्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के विषय में पूछा कि किन व्यक्तियों को लगाई जाना है। कब से कब लगाई जाना है एवं यह वैक्सीन कितनी प्रभावी है, जिस पर राज्यमंत्री को बताया गया कि ललितपुर जनपद में कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है जो कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जा रही है। इसकी 28 दिन के अंतर पर दो डोज लगाई जाना है एवं यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है एवं प्रभावी है। टीकाकरण के बाद भी हम सभी को 2 गज की दूरी हाथ धोने के नियम सहित तमाम सावधानियों का प्रयोग करना है। इस दौरान एस.आर.टी.एल. डा.मुनिन्दर शर्मा से भी राज्यमंत्री ने टीकाकरण को लेकर चर्चा की। तो वहीं सीएमओ डा.डी.के.गर्ग ने भी राज्यमंत्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी दी।