सभी सम्मानीय नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 20.3.2021 को कोविट वैक्सीन जन जागरण के अंतर्गत भितरवार सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं वैक्सीन लगवाने हेतु इच्छुक व्यक्ति आमंत्रित हैं। इस शिविर का उद्घाटन सांसद विवेक शेजवलकर के द्वारा किया जाएगा उनके साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा एवं जिला कोर्ट प्रभारी राकेश श्रीवास्तव तथा जिला सह प्रभारी रंजीत रंधावा एवं सभी मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आम जनों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवा कर पूर्णा की चयन को तोड़ने में सरकार का सहयोग करें। मंडल के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस शिविर के बारे में बता कर इसे सफल बनाएं तथा स्वयं भी उपस्थित रहकर अपने स्वजनों को जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के बीच है उन्हें वैक्सीन लगवाएं। निवेदक डॉक्टर वर्षा श्रीवास्तव कोविड प्रभारी मंडल भितरवार ,नितेश जैन मंडल अध्यक्ष भितरवार एवं समस्त मंडल कार्यकर्ता भितरवार।