मुरैना। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये मुरैना जिले में भी वैक्सीन लगाकर लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। कोविड की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे हर व्यक्ति को लगवाना चाहिए। इसका संदेश देने के लिये जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गुरूवार को जिला चिकित्सालय पहुँचकर टीका लगवाया। टीकाकरण केन्द्र में कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, अपर कलेक्टर उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम मुरैना आरएस बाकना, तहसीलदार अजय शर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों ने टीके लगवाए।
कलेक्टर कार्तिकेयन ने आमजनों से भी कहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने से कोरोना से बचाव संभव है। कोरोना टीकाकरण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 7 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।