मोहन्द्रा- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार को वैक्सिनेशन कार्य संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन कार्य के इसी क्रम में मोहन्द्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वैक्सीन महामारी के खिलाफ कार्य कर रहे फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहंद्रा के प्रभारी आयुष चिकित्सक महेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया पहले दिन कुल 63 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें डाॅक्टर, एएनएम, नर्स, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुये। टीका लगाने के बाद किसी भी वर्कर को कोई समस्या नहीं हुई। इसलियें सभी 63 वर्कर की छुट्टी भी कर दी गई है। टीका लगाने का कार्य एएनएम राधा चौरसिया व स्मृति वर्मन द्वारा संपन्न कराया कराया गया।