ललितपुर: कोरोना विस्फोट, चौबीस घण्टे में निकले रिकॉर्ड 46 संक्रमित मरीज
ललितपुर। जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बना लिया। विगत चौबीस घण्टे में 46 मरीज संक्रमित होने से हड़कम्प मच गया। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी भी लगातार प्रयासरत हैं। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढऩा कहीं न कहीं कोई कसर छूटने की ओर इशारा कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 04 अगस्त 2020 से पूर्व के कुल 225 परिणाम लम्बित है। 05 अगस्त 2020 को कुल 1129 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1092 परिणाम ऋणात्मक तथा 37 परिणाम धनात्मक हैं। 06 अगस्त 2020 को कुल 991 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 961 परिणाम ऋणात्मक, 20 परिणाम धनात्मक तथा 10 परिणाम लम्बित हैं। 07 अगस्त 2020 को कुल 1336 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1309 परिणाम ऋणात्मक, 22 परिणाम धनात्मक तथा 05 परिणाम लम्बित हैं। 08 अगस्त 2020 को कुल 1227 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1193 परिणाम ऋणात्मक, 28 परिणाम धनात्मक तथा 06 परिणाम लम्बित हैं। 09 अगस्त 2020 को कुल 936 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 911 परिणाम ऋणात्मक, 18 परिणाम धनात्मक तथा 07 परिणाम लम्बित हैं। 10 अगस्त 2020 को कुल 1302 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1265 परिणाम ऋणात्मक, 07 परिणाम धनात्मक तथा 30 परिणाम लम्बित हैं। 11 अगस्त 2020 को कुल 1316 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1064 परिणाम ऋणात्मक, 46 परिणाम धनात्मक तथा 206 परिणाम लम्बित हैं। बताया गया है कि विगत चौबीस घण्टे में कुल 46 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या-26 (अब तक डिस्चार्ज 389) हो गयी है। जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-210 है। बताया कि पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला नदीपुरा के निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना पॉजीटिव होने के बाद झांसी मेडीकल कॉलेज में, उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। बताया कि जनपद में 12 अगस्त 2020 को सुबह 11.30 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 28862 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 28373 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 27764 ऋणात्मक व 609 धनात्मक हैं व 10 मृतक हैं तथा 489 परिणाम लम्बित हैं। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो वे अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।