खबरबुंदेली

ललितपुर: कोरोना संक्रमण के मामलों ने पकड़ी तेजी, मंगलवार को सामने आये 27 नये मामले

*कोरोना संक्रमण के मामलों ने पकड़ी तेजी
*मंगलवार को सामने आये 27 नये मामले
*कुल संक्रमितों की संख्या 426 में 213 हुये सक्रिय मरीज
ललितपुर। कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को फिर 27 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 416 हो गयी है, जबकि मंगलवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत होने की भी खबर प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जारी की गयी है। इसके अलावा अब तक कुल 196 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुटटी होकर घर पहुंचे तो वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 213 हो गयी है।
प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 जुलाई 2020 से पूर्व के कुल 133 परिणाम लम्बित है। 24 जुलाई 2020 को कुल 474 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 449 परिणाम ऋणात्मक, 21 परिणाम धनात्मक तथा 04 परिणाम लम्बित हैं। 25 जुलाई 2020 को कुल 363 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 308 परिणाम ऋणात्मक, 10 परिणाम धनात्मक तथा 45 परिणाम लम्बित हैं। 26, 27 एवं 28 जुलाई 2020 को कुल 3040 सैम्पल लिए गए थे, जिनमे से 2696 परिणाम ऋणात्मक, 41 परिणाम धनात्मक तथा 303 परिणाम लम्बित हैं। 29 जुलाई 2020 को कुल 519 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 507 परिणाम ऋणात्मक तथा 12 परिणाम धनात्मक हैं। 30 जुलाई 2020 को कुल 1019 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 994 परिणाम ऋणात्मक तथा 25 परिणाम धनात्मक हैं। 31 जुलाई 2020 को कुल 762 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 753 परिणाम ऋणात्मक तथा 09 परिणाम धनात्मक हैं। 01 अगस्त 2020 को कुल 808 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 800 परिणाम ऋणात्मक तथा 08 परिणाम धनात्मक हैं। 02 अगस्त 2020 को कुल 865 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 841 परिणाम ऋणात्मक, 23 परिणाम धनात्मक तथा 01 परिणाम लम्बित हैं। 03 अगस्त 2020 को कुल 243 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 217 परिणाम ऋणात्मक तथा 27 परिणाम धनात्मक हैं। बताया गया है कि जनपद में 04 अगस्त 2020 तक आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 19915 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 19429 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 19013 ऋणात्मक व 416 धनात्मक हैं व 07 मृतक हैं तथा 486 परिणाम लम्बित हैं। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो वे अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button