कोरोना संक्रमण के दो हजार हुये मामले
ललितपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 सितम्बर 2020 को कुल 1060 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1022 परिणाम ऋणात्मक, 18 परिणाम धनात्मक तथा 20 परिणाम लम्बित हैं। 14 सितम्बर 2020 को कुल 1526 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 992 परिणाम ऋणात्मक, 41 परिणाम धनात्मक तथा 493 परिणाम लम्बित हैं। विगत 24 घण्टे में कुल 50 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 28 (अब तक डिस्चार्ज 1572) व जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 419 है। बताया गया है कि विगत चौबीस घण्टे में पाली के वार्ड संख्या 1 निवासी 64 वर्षीय वृद्ध व मोहल्ला तालाबपुरा निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु हुयी है। जनपद में 15 सितम्बर 2020 को 12 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू- नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 80003 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 78686 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें 76698 ऋणात्मक व 1987 धनात्मक हैं (34 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) है। कुल धनात्मक 2021 व 30 मृतक हैं तथा 513 परिणाम लम्बित हैं। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।