नेहरू नगर चौकी प्रभारी ने युवक का लौटाया रूपयों से भरा पर्स
ललितपुर। नेहरू नगर पुलिस की ईमानदारी से एक युवक को उसका खोया हुआ पर्स वापिस मिल गया नेहरू नगर पुलिस के इस कार्य की चारो तरफ सराहना की जा रही है। बताया गया है कि देवगढ़ रोड जुगपुरा निवासी हरिशचंद्र नामदेव किसी कार्य से बजार गये हुये थे और बजार से अपने घर आ रहे थे तभी रेल्वे क्रासिंग के पास उनका रूपयों से भरा पर्स गिर गया और वो रुपयो से भरा पर्स रेल्वे क्रासिंग के पास सोनू यादव निवासी रेल्वे अस्पताल के पीछे गली नम्बर एक नेहरू नगर को मिला तो उन्होंने उस पर्स को नेहरू नगर पुलिस चौकी में आकर नेहरू नगर चौकी प्रभारी दयाशंकर सिंह को सौंप दिया। जब नेहरू नगर चौकी प्रभारी दयाशंकर सिंह ने उस पर्स को खोलकर देखा तो उसमें तैंतीस सौ अठासी रुपये, आधार कार्ड, दो ऐटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात रखे हुये थे। नेहरू नगर चौकी पुलिस ने बिना देरी किये हुये जिस युवक का पर्स गिर गया था। उस युवक की काफी खोजबीन करके उस युवक का पता लगाया और युवक का पता चलने पर उसे नेहरू नगर पुलिस चौकी बुलाया गया। पुलिस चौकी में आने के बाद नेहरू नगर चौकी पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल करने के बाद उसे रुपयो से भरा पर्स सौंप दिया। इस मौके पर नेहरू नगर चौकी प्रभारी दयाशंकर सिंह, कांस्टेबल गोलू, चेतक वन हिमांशु, सोनू यादव, ब्रजेश रावत मौजूद रहे।