खबरबुंदेली

ललितपुर: तलैया पर निर्माण पर विवाद, पूर्व मंत्री और जैन समाज फिर आमने-सामने

*पूर्व मंत्री व जैन समाज फिर आमने-सामने
*तलैया पर निर्माण पर फिर पनप रही विवाद की स्थिति
*इक्कीस वर्ष पहले का जमीनी विवाद फिर उपजा
ललितपुर। गुरूवार को जैन समाज द्वारा श्रीदिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति रजि. के सानिध्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्रीक्षेत्रपाल मंदिर की भूमि पर सिविल लाइन निवासी पूर्व मंत्री पर अनाधिकृत निर्माण किये जाने का आरोप लगाया गया है। जैन समाज द्वारा जिले का माहौल बिगडऩे से बचाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। ज्ञापन में बताया कि विगत 21 वर्ष पहले पूर्व मंत्री द्वारा जैन समाज के श्रीक्षेत्रपाल मन्दिरजी की भूमिधरी (तलैया) पर दबंगई के बल पर बलात कब्जा करने की कोशिश की गई थी, जिसमें पूरा जनपद जैन समाज के साथ आक्रोशित हो गया था। उग्र आन्दोलन की स्थिति बन गई थी। तत्काल जिला प्रशासन द्वारा उक्त मन्दिरजी की भूमि को कुर्क कर दिया गया था, जिसका मुकद्दमा वाद संख्या 45/1997 परगनाणिकारी ललितपुर के यहाँ विचाराधीन है। कई बार जिलाधिकारी के शीघ्र निस्तारण के आदेशों के बावजूद विपक्षी की दबंगई व रसूखदार होने से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। उक्त सम्पत्ति पर किरायेदारी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। किरायेदार को बिना मालिक की सहमति में कोई भी तोडफोड या निर्माण का कोई अधिकार नहीं हैं। बताया कि 22 सितम्बर 2020 को विपक्षी द्वारा पुन: दबंगई के बल पर निर्माण कराकर कब्जा किया जा रहा है जो कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में है और गोदामों को तोड़कर नव निर्माण कर कमरे बनाये जा रहे हैं। इस कार्य को तत्काल रोका जाना एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाना आवश्यक है। जिससे कोविड काल में किसी भी प्रकार की अशान्ति न फैले व समाज आंदोलित न होवे। ज्ञापन देने वालों में प्रबंधक द्वय राजेन्द्र थनवारा, मोदी पंकज जैन पार्षद के साथ जैन समाज पंचायत समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री डा.अक्षय टडैया, उपाध्यक्ष मीना इमलया, अटा मंदिर प्रबंध भगवानदास कैलगुवां, विजय जैन, विजय नेता, वर्णी कालेज समिति के अध्यक्ष अशोक दैलवारा, जिनेन्द्र जैन सहित जैन समाज के अनेक लोग सम्मिलित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button